अररिया शहर के बारे में जाने , Know About Your City Araria
अररिया शहर के बारे मे, About Araria City
अररिया, भारत के बिहार राज्य के अररिया ज़िले में स्थित एक शहर है। जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है! अररिया शहर को 29 वार्डों में विभाजित किया गया है! अररिया नगर परिषद् में सम्पूर्ण घरो की संख्या 15.248 घरों से अधिक है! यहाँ की समपूर्ण जनसख्या 39,281 है ! जिसमे पुरुष की संख्या 42,136 जिसमे महिलाओ की संख्या 36,885 है ! कुल जनसंख्या में से, 24,407 कार्य या व्यावसायिक गतिविधि में लगे हुए थे। इसमें से 18,972 पुरुष थे जबकि 5,435 महिलाएं थीं। जनगणना सर्वेक्षण में, कार्यकर्ता को उस व्यक्ति के रूप में परिभाषित किया जाता है जो व्यवसाय, नौकरी, सेवा और कृषक और श्रम गतिविधि करता है। कुल 24,407 कामकाजी आबादी में, 78.29% लोग मुख्य कार्य में लगे हुए थे, जबकि कुल श्रमिकों के 21.71% सीमांत कार्य में लगे हुए थे।
विशेषता , Specialty of Araria
अररिया में छह मंजिला काली मंदिर मंदिर है जो की बहुत जयदा चर्चित है जिसे "काली मंदिर" के नाम से जाना जाता है।
बसु भट्टाचार्य की फिल्म तीसरी कसम की शूटिंग अररिया के गांवों में हुई थी। यह जो फणीश्वर नाथ 'रेणु' द्वारा लिखित मारे गए गुलफाम पर आधारित थी , जिसमें राज कपूर और वहीदा रहमान ने अभिनय किया था ।
दर Rate
• साक्षरता की दर की बात करे तो अररिया की साक्षरता दर 72.40% है ! जिसमे महिला की साक्षरता दर 66.63% और पुरुष की साक्षरता दर 77.39% है !
• जनसख्या वृद्धि दर की बात करे तो 2001 - 2011 की जनसख्या वृद्धि दर है !
• 0 - 6 साल की बच्चो की दर 17.16% है !
• लिंग दर की बात करे तो यहाँ प्रत्येक 100 पुरुष पर महिलाओ की दर 875 है !
• धर्म दर की बात करे तो यहाँ पर हिन्दू 59.05% मुस्लिम 40.11% ईसाई 0.07% सिख 0.01% बुद्धिस्ट 0.00% जैन 0.59% और अन्य 0.16% है ! अन्य में नहीं बताया हुआ ०.08 % जुड़ा हुवा है !
• पिछड़ा जाति दर की बात करे तो यहाँ अनुसूचित जाति (SC) की दर 10.55% और दलित (ST) की दर 0.35% है !
कृपया ध्यान दे इस पेज पर का सारा डाटा 2011 के जनगणना के हिसाब से ली गयी है ! *
0 टिप्पणियाँ
thnks for writting us