औरंगाबाद जिला के बारे में जाने , Know About Your Aurangabad District
औरंगाबाद जिला के बारे मे, About Aurangabad District
औरंगाबाद, भारत के बिहार राज्य में स्थित एक जिला है। जो की मगध प्रमंडल के अंतर्गत आता है ! औरंगाबाद को कभी – कभी ”बिहार का चितौडगढ़” कहा जाता है और औरंगाबाद शहर इस जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है! औरंगाबाद जिला का कुल क्षेत्रफल 3,389 वर्ग किमी है जिसमें 3,244.13 किमी² ग्रामीण क्षेत्र और 60.87 किमी² शहरी क्षेत्र शामिल है। औरंगाबाद जिला में सम्पूर्ण घरो की संख्या 3,91,898 है! शहरी झेत्र में घरो की संख्या 36,862 और ग्रामीण झेत्र में घरो की संख्या 3,55,036 है ! यहाँ की समपूर्ण जनसख्या 25,40,073 है ! जिसमे पुरुष की संख्या 13,18,684 जिसमे महिलाओ की संख्या 12,21,389 है ! इस जिले में कुल 2 उपखंड औरंगाबाद और दाउदनगर एवं 11 प्रखंड हैं । औरंगाबाद उपखंड में 7 प्रखंड औरंगाबाद, बारुन, नबीनगर, कुटुम्बा, मदनपुर, देव, और रफीगंज एवं दाउदनगर उपखंड में 4 प्रखंड दाउदनगर, ओबरा, गोह और हसपुरा हैं । और पंचायत की 202 संख्या है ! जिसके अंतर्गत 1884 गांव आते है ! औरंगाबाद जिला की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि पर निर्भर करती है।
विशेषता , Specialty of Aurangabad District
औरंगाबाद जिला की विशेषता की बात करे तो औरंगाबाद जिला भी देव सूर्य मंदिर के लिए प्रसिद्ध है । औरंगाबाद जिले में असंख्य पर्यटक स्थान आकर्षण का केन्द्र है जिले में शानदार मंदिर, एतिहासिक स्थान और इश्लाम तीर्थ केंद्र जैसे बहुत सारी जगह की विशेषता है ! दुमुहानी मेला एक पारंपरिक मेला है जो हर साल पुनपुन नदी के तट पर पुनपुन नदी और अद्री नदी के जंक्शन पर आयोजित किया जाता है। दुमुहानी मेला पशु (गाय, चकरा, बैल आदि) के व्यापार के लिए प्रसिद्ध है। दाउद किला के लिए भी मशहूर है !
औरंगाबाद में बहुत जयदा चर्चित पयर्टन स्थान
1. औरंगबाद के दक्षिण पूर्व में 1 किमी दूर स्थित, देव प्रसिद्ध सूर्य मंदिर का घर है माना जाता है की 15 वी शताब्दी के पुराने मंदिर, उमगा के चन्द्रवंसी राजा भैरेन्द्र सिंह द्वारा बनाए गए थे यह एक 100 फूट लम्बा संरचना है जिसमे छाता की तरह शीर्ष स्थान है सूर्य ईश्वर की पूजा करने और अपने ब्रह्मण कुंड में स्नान करने की महत्वपूर्ण परम्पराय, राजा अयल के युग में रहती है हर साल, छठ त्यौहार के दोरान, हजारो तीर्थयात्री सूर्य के देवता की पूजा करने के लिए मंदिर के परिसर में एकटा होते है
2. देव कुंड : देव कुंड एक महत्वपूर्ण एतिहासिक स्थान हैं जो औरंगाबाद के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में से एक है औरंगाबाद और जहानाबाद की सीमा के दक्षिण-पूर्व में 10 किमी की दुरी पर, देव कुंड में भगवान् शिव को समर्पित एक प्राचीन मंदिर हैं
3. उमगा : औरंगाबाद में प्रसिद्ध पर्यटक आकर्षण में से एक उमगा हैं !
4. अमजहर शरीफ : औरजबाद का एक महत्वपूर्ण इस्लामिक तीर्थस्थल केंद्र होने के लिए अम जहर शरीफ को धार्मिक महत्व मिलता है!
5. पवई, माली और चंदगड : औरंगाबाद के इतिहास के मध्यकालीन और आधुनिक काल के दौरान राज्यस्थान के प्रवासियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी पवार, माली और चंदगाड इसे स्थान हैं जहाँ एक पुराने किले के अवशेष पा सकते हैं, जिनके राजकुमार राजस्थान से आए हैं !
6. पीरु : औरंगाबाद में एक और पर्यटन स्थल हैं, जिसमे कुछ एतिहासिक महत्त्व हैं !
7. सिरिस सिरिस, औरंगाबाद में एक और दिलचस्प पर्यटन स्थल, शेर शाह और मुग़ल साम्राज्य के शासन के दौरान परगना था !
प्रमुख
औरंगाबाद जिला की प्रमुख नदियां की बात करे तो वो पुनपुन, औरंगा, बटाणे, मोहर आदिरी और मदर हैं। जिला का मुख्य कृषि उत्पादन धान, गेहूं और चना हैं !
इतिहास, Aurangabad District History
औरंगाबाद जिला की इतिहास की बात करे तो 1865 में बिहार जिला पटना ज़िला से अलग हुवा था तो औरंगाबाद को बिहार जिला का उपखण्ड बनाया गया था जिसे 1973 में मगध प्रमंडल के तहत प्रशासनिक जिला बनाया गया !
दर Rate
• साक्षरता की दर की बात करे तो औरंगाबाद की साक्षरता दर 70.32% है ! जिसमे महिला की साक्षरता 80.11%.और पुरुष की साक्षरता दर 59.71 है !
• जनसख्या वृद्धि दर की बात करे तो 2001 - 2011 की जनसख्या वृद्धि दर 26.18% है !
• 0 - 6 साल की बच्चो की दर 17.93% है !
• लिंग दर की बात करे तो यहाँ प्रत्येक 1000 पुरुष पर महिलाओ की दर 926 है !
• बाल लिंगानुपात 2001 की जनगणना के आंकड़ों के प्रति 1000 लड़कों पर 944 लड़कियां हैं।
• धर्म दर की बात करे तो औरंगाबाद जिला में हिन्दू 90.20% ,मुस्लिम 9.34% ईसाई 0.09% सिख 0.01% बुद्धिस्ट 0.01% जैन 0.03% और अन्य 0.31% है ! (अन्य में नहीं बताय गया हुवा भी ज़ुरा हुआ है)
• औरंगाबाद जिले में कुल 262 परिवार फुटपाथ पर या बिना किसी छत के रहते हैं। बिना छत के रहने वाले सभी लोगों की कुल जनसंख्या 1360 है। यह औरंगाबाद जिले की कुल जनसंख्या का लगभग 0.05% है।
• औरंगाबाद जिले का घनत्व की बात करे तो यहाँ 769 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है।
• पिछड़ा जाति दर की बात करे तो यहाँ अनुसूचित जाति की दर 15.91% और दलित की दर 1.28% है !
औरंगाबाद जिले की कुल आबादी में से 9.32 प्रतिशत जिले के शहरी क्षेत्रों में रहते हैं। कुल 2,36,854 लोग शहरी क्षेत्रों में रहते हैं, जिनमें पुरुष 1,24,65 और महिलाएं 1,12,789 हैं!
औरंगाबाद जिले की 90.68% आबादी गांवों के ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है। औरंगाबाद जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली कुल जनसंख्या 23,03,219 है, जिसमें पुरुष 11,4,619 और महिलाएं 11,08,600 हैं।
निकट Near
औरंगाबाद की सीमा की बात रे तो इसके सीमा भाग में रोहतास अरवल जहानाबाद और गया जिला और झारखण्ड की एक सीमा) है !
औरंगाबाद में जन्मे प्रसिद्ध हस्तियाँ Famous People/Celebrities Born in Aurangabad District
कृपया ध्यान दे इस पेज पर का सारा डाटा 2011 के जनगणना के हिसाब से ली गयी है ! *
0 टिप्पणियाँ
thnks for writting us