जोगबनी शहर के बारे में जाने , Know About Your City Jogbani
जोगबनी शहर के बारे मे, About Jogbani City
जोगबनी, भारत के बिहार राज्य के अररिया ज़िले में स्थित एक शहर है। जोगबनी शहर को 19 वार्डों में विभाजित किया गया है! जिला मुख्यालय अररिया से पश्चिम की ओर 43 KM दूर स्थित है। जोगबनी नगर परिषद् में सम्पूर्ण घरो की संख्या 7,901 घरों
से अधिक है! यहाँ की समपूर्ण जनसख्या 39,281 है ! जिसमे पुरुष की संख्या 20,419 जिसमे महिलाओ की संख्या 18,862 है ! कुल जनसंख्या में से, 12,731 कार्य या व्यावसायिक गतिविधि में लगे हुए थे। इसमें से 9,874 पुरुष थे जबकि 2,857 महिलाएं थीं। जनगणना सर्वेक्षण में, कार्यकर्ता को उस व्यक्ति के रूप में परिभाषित किया जाता है जो व्यवसाय, नौकरी, सेवा और कृषक और श्रम गतिविधि करता है। कुल 12,731 कामकाजी आबादी में, 85.95% लोग मुख्य कार्य में लगे हुए थे, जबकि कुल श्रमिकों के 14.05% सीमांत कार्य में लगे हुए थे।
विशेषता , Specialty of Jogbani
जोगबनी शहर की विशेषता की बात करे तो जोगबनी भारत नेपाल का सीमा पर स्थित है और विराटनगर शहर का प्रवेश करने का मुख्य द्वार है । सीमा पर माल के लिए एक सीमा शुल्क चौकी International Comparison Programme ( ICP ) है जिसे एक टॉपिक ककरे बताया गया है । भारत और नेपाल के नागरिक बिना किसी प्रतिबंध के सिमा को पार करते हैं ! जोगबनी शहर से लगभग 812,6 .52 करोड़ रूपए प्रति वर्ष विशाल रिवाज कमाई होती है ! जो की जोगबनी ICP के अंतर्गत आती है ! शहर में एक केंद्रीय सड़क, सदर रोड जिसका समापन जोगबनी बिराटनगर मुख्य द्वार पर होता है सरक के दोनों साइड मार्किट लगती है जोगबनी रेलवे स्टेशन से कुछ ही दुरी पर ये मुख्य मार्ग है ! NH 527 जोगबनी से शुरू होता है जो इसे फोर्ब्सगंज से जोड़ता है। और फ़ोर्ब्सगंज NH 27 द्वारा भारत के सभी हिस्सों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
जोगबनी सीमा शुल्क चौकी Jogbani International Comparison
Programme (ICP)
जोगबनी सीमा शुल्क चौकी की बात करे तो ICP जोगबनी 15 नवंबर 2016 से पूरी तरह कार्यात्मक है जोगबनी सीमा शुल्क चौकी की कुल परियोजना लागत 82.49 करोड़ रु. है ये लगभग 186 एकड़ के कुल क्षेत्रफल में फैला हुआ है। जिससे की साल 2018 से 2019 में लगभग 6979.23 करोड़ रूपए का आयत और 1539.33 करोड़ रूपए निर्वात हुवा है ! भारत के केंद्रीय गृह मंत्री ने 24.06.2010 को जोगबनी सीमा शुल्क चौकी की आधारशिला रखी थी।माननीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा आईसीपी जोगबनी का उद्घाटन दिनांक 26.02.2019 को किया गया जिसमे मुख्य रूप से ये सारी सुविधा उपलबध है !
यात्री टर्मिनल भवन बैंक/एटीएम
कार्गो टर्मिनल बिल्डिंग
विदेशी मुद्रा ब्यूरो निरीक्षण सह गोदाम आयात कैफेटेरिया
निरीक्षण सह गोदाम निर्यात छात्रावास भवन
सीमा शुल्क सेवा भवन
क्वारंटाइन बिल्डिंग/ब्लॉक पोर्टर क्षेत्र जन स्वास्थ्य कार्यालय
सीसीटीवी निगरानी पब्लिक यूटिलिटीज ब्लॉक धूमन शेड
अफवाह फैलाने वाले शेड वॉच टावर इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन और पंप हाउस सुरक्षा कर्मियों के लिए आवास वाहनों के लिए पार्किंग क्षेत्र ड्राइवर टॉयलेट
पुलों को तौलना सीमा की दीवार और प्रवेश द्वार हितधारक और संचालन एजेंसियों के लिए पर्याप्त कार्यालय स्थान
दर Rate
- साक्षरता की दर की बात करे तो जोगबनी की साक्षरता दर 61.80% है ! जिसमे महिला की साक्षरता दर 52.90% और पुरुष की साक्षरता दर 71.73% है !
- जनसख्या वृद्धि दर की बात करे तो
2001 - 2011 की जनसख्या वृद्धि दर
है !
- 0
- 6 साल की बच्चो की दर 18.11 है !
- लिंग दर की बात करे तो
यहाँ प्रत्येक 100 पुरुष पर महिलाओ की दर
918 है !
- धर्म दर की बात करे तो
यहाँ पर हिन्दू
57.41% मुस्लिम 42.34
ईसाई 0.06
सिख 0.01% बुद्धिस्ट 0.01जैन 0.10% और अन्य
0.08% है
! अन्य में नहीं बताया हुआ ०.08
% जुड़ा हुवा है !
- पिछड़ा जाति दर की बात करे तो यहाँ अनुसूचित जाति (SC)
की दर 12.44% और दलित
(ST) की दर 0.24% है
!
कृपया ध्यान दे इस पेज पर का सारा डाटा 2011 के जनगणना के हिसाब से ली गयी है ! *
0 टिप्पणियाँ
thnks for writting us