बिहार की कैब सर्विस दे रही हैं बारात में 21 कारो का काफिला वो भी मात्र 21 हजार में ! पूरी जानकारी पढ़े !
![]() |
Arya-Go ने बारात जाने के लिए लाया स्पेशल पैकेज, 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
मालूम हो कि Arya-Go बिहार की एक मात्र कैब सर्विस प्रोवाइडर हैं! Arya-Go सर्विस की शुरआत होने के साथ ही लोगों की पहली पसंद ये कैब सर्विस बन चुकी है.गाँव की गलियों से निकलकर पठार तक की यात्रा करवाने वाली Arya-Go के इस शुरआत के बाद बाजार में भी तहलका मच चुका है!
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए Arya-Go के CEO दिलखुश कुमार ने बताया कि अभी जो बिहार में बारात के लिए गाड़ी रिज़र्व का कांसेप्ट है उसमे लोगों को कुछ नही मिलता है गाड़ी कैसी भी हो किराया लग्जरी वाला ही लगता है और बड़ी हो या छोटी उसमे लोग बैठते है चार से पांच ऐसे में उन्होंने एक अच्छी स्कीम लाये हैं !
जिस स्कीम के तहत 21 हजार में 21 लग्जरी कार की काफिला वो बारात जाने के लिए लोगों को देंगे !
शुभ लगन होने के कारण इस समय खूब शादी भी हो रही है.ऐसे में शादी के समय होने वाली बड़ी समस्या का हल बिहार की प्रतिष्ठित कैब सर्विस प्रोवाइडर Arya-Go कैब ने कर दिया है. दुल्हे के परिवार के सामने बारात जाने के लिए लग्जरी वाहनों के लिए काफी पापड़ बेलने होते है और अगर अच्छी गाडी मिल भी जाती है तो महंगी होती है लेकिन ऐसे में Arya-Go ने एक ऐसा प्लान लाया है जो सबकी समस्या को हल कर देगा. कैब सर्विस प्नेरोवाइडर ने जानकरी दिया है कि 21 हजार में 21 लग्जरी कार की काफिला वो बारात जाने के लिए लोगों को देंगे !
मात्र 21 हजार में 21 स्विफ्ट डिजायर कार बहुत ही बेहतरीन प्लान और लोगो का बहुत फयदेमंद होगी जो एक बारात जाने के लिए पर्याप्त है.बताया एक साथ एक मॉडल और दूल्हा सहित एक जैसा कार दूल्हा के बरात में चार चाँद तो लगाएगा ही साथ ही बड़ी मात्रा में रूपये की बचत और टेंशन से मुक्ति होगी.
आप आर्य-जो की ओफिसिअल वेप्सिते पर जाके उनसे कांटेक्ट कर सकते हैं हलाकि ये ऑफर की घोषणा ही की गयी हैं जिसका बुकिंग अभी नहीं हो रही उनके हेल्पर का कहना हैं की ये सर्विस जनवरी 2022 से शुरू होगी!
अब Arya-Go के इस घोषणा के बाद बाजार में बारात जाने हेतु वाहने के मन माफिक किराये वसूलने के वाले के बीच खलबली सी मच गयी है.ऐसे में निश्चित ही कैब सर्विस प्रोवाइडर द्वारा लाये गये इस प्लान से लोगों को राहत मिलेगी साथ ही बारात में चार चाँद तो लगेगा ही.
21 car only on 21000-/
0 टिप्पणियाँ
thnks for writting us