पोस्ट में हम Indian Post Payment Bank Atm Card के बारे में बात करने वाले हैं ! गूगल पर ऐसे कई बार सर्च किये जाते हैं Indian Post Payment Bank Atm Card से संबधित ऐसे सारे प्रशनो का जवाब आपको यँहा मिल जायगा !
Indian Post Payment Bank Atm Card Image |
Q1 Can Indian Post Payment Bank Issue Atm Card ? क्या इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ATM कार्ड देती हैं ?
जी हाँ, बिलकुल Indian Post Payment Bank Atm Card हर खाताधारक अपने मोबाइल बैंकिंग के द्वारा जेनरेट कर सकता ! यह VIRTUAL रूप में होती हैं जिससे आप ऑनलाइन शॉपिंग और बाकि सारे काम UPI के माध्यम से कर सकते हैं ! आप अगर Indian Post Payment Bank Atm Card PHYSICAL लेना चाहते हैं तो आपको Near Indian Post Payment Bank जाना होगा !
Q2 How to Activate India Post Atm Card ? इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ATM कार्ड सक्रिय कैसे करे ? Indian Post Payment Bank Online Atm Card Apply ?
Indian Post Payment Bank Atm Card को Activate करने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं हैं आप बस अपने फ़ोन में IPPB BANKING APP DOWNLOAD करके उसे Activate कर सकते हैं ! India Post Atm Card Activate करने के लिए आपको Register Mobile Number और आपका Indian Post Payment Bank Customer ID और Account Number की आवश्यकता होती हैं !
पूरी Step By Step जानकारी के लिए Indian Post Payment Bank Atm Card Generate Step By Step को पढ़े !
Indian Post Payment Bank Atm Charges |
Indian Post Payment Bank Atm Charges
आपको Indian Post Payment Bank का Atm के लिए मात्र 50 रूपए जो की आपके अकाउंट से ऑटो कट हो जायगी देना होता हैं ! इसके अलावा कोई भी चार्ज आपको नहीं देना होता हैं !
Indian Post Payment Bank Atm Pin Generation इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ATM कार्ड का Pin Generate कैसे करें ?
अगर आपके पास वर्चुअल कार्ड हैं तो आप IPPB BANKING APP से ही Pin Generate कर सकते हैं ! अगर आपके पास फिजिकल कार्ड हैं तो आप किसी भी बैंक के एटीएम जाकर वँहा अपना PIN बना सकते हैं !
1 टिप्पणियाँ
Prathvik Latte
जवाब देंहटाएंthnks for writting us